Vaishali News: 2 मिनट में लग्जरी कार लेकर उड़न-छू हुआ चोर, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज
वैशाली: बिहार के वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाकों में से एक महाराणा प्रताप कॉलनी से एक लग्जरी कार की चोरी करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट तौर से दिख रहा है कि दो चोरों ने बड़ी ही सफाई के साथ चंद मिनटों के मेहनत में ही कार चोरी कर ली और उसे लेकर फरार भी हो गए. लेकिन इस कार के चोरी में चोरों ने जिस टेक्निक का इस्तेमाल किया है उसे वीडियो देखकर भी समझना बेहद मुश्किल है. दरअसल महाराणा प्रताप कॉलोनी में रहने वाले बिजनेस मैन शैलेंद्र कुमार ने करीब 4 महीने पहले ही एक महंगी लग्जरी कार खरीदी थी. कार को अपने घर के नीचे सड़क किनारे लगाकर वह चैन की नींद सो रहे थे तभी उनकी कार चोरी कर ली गई. सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा की कार गायब थी. इसके बाद शैवेंद्र कुमार ने घर में लगा सीसीटीवी चेक किया तो कार चोरी का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया.