Operation Drishti In Masaurhi: नक्सल इलाके में जन सहयोग से पुलिस ने लगाया CCTV, 11 जगहों पर लगेंगे 44 कैमरे - Masaurhi News
Published : Oct 3, 2023, 7:55 AM IST
पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में ऑपरेशन दृष्टि के तहत नक्सल प्रभावित इलाके भगवानगंज थाना क्षेत्र में जन सहयोग के माध्यम से पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगा रही है. ऐसे में सोमवार को भगवानगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मोड़ पर एसडीएम प्रीति कुमारी और एएसपी शुभम आर्य के संयुक्त तत्तवधान में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है. भगवानगंज थाना क्षेत्र में कुल 11 जगहो पर 44 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. ऐसे में पहले दिन चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसके कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम एवं एएसपी ईपेक्टर, थानाध्यक्ष समेत सैकड़ो की संख्या में भगवानगंज थाना क्षेत्र की ग्रामीण शामिल रहे. एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि आम जनता बहुत ही जागरूक दिख रही है. क्राइम कंट्रोल करने में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पूरे मसौढ़ी शहर में पहले चरण में 16 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं दूसरे चरण में 12 कैमरे लगाए जा चुके हैं. यानी कुल अब तक 28 कैमरे पूरे मसौढ़ी शहर में लगा दिए गए हैं। इसी तरह से अब धनरूआ थाना क्षेत्र और पुनपुन थाना क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि क्राइम को कंट्रोल किया जा सके. इन कैमरों के माध्यम से सड़कों एवं आसपास के होने वाले हरकत पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. क्षेत्र में पुलिस के अलावा यह तीसरी आंख का काम करेगी.
पढ़ें-Bihar Crime : बिपार्ड परिसर में घुसे चोर, लाखों के सीसीटीवी वायर लेकर भागने के दौरान एक पकड़ाया