दरभंगा में डॉक्टर के घर 25 लाख की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने - दरभंगा में चोरी का सीसीटीवी फुटेज
बिहार के दरभंगा में चोरी की घटना बढ़ गया है. गुरुवार की रात चोरों ने एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाया और वहां से लगभग 25 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और दो लाख नगदी पर हाथ साफ किया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में डॉ. रजनीश सिंह के घर में घुसकर चोरों ने इत्मीनान से चोरी की है. चार घरों में लगे ताले को तोड़ा और उसके बाद आलमीरे में रखे जेवरात और नगदी की चोरी कर ली.