टॉपर्स को सम्मान: CBSE 12वीं की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित - सीबीएसई टॉपर को सम्मान
सीबीएसई परीक्षा (CBSE Exam) में इस बार मसौढ़ी अनुमंडल में पीपीएस स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. जिसमें दो छात्र अनुमंडल टॉपर रहे हैं. वहीं कुल 37 छात्र-छात्राओं ने 90 प्लस मार्क्स लाकर अपने पूरे ग्रामीण क्षेत्रों का नाम रोशन किया है. अनुमंडल टॉपर के रूप में अंकित और शुभम कुमार हैं, जिनका मार्क्स 98.2 फीसदी है. सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.