Land For Job Scam : राबड़ी देवी से CBI ने की 5 घंटे पूछताछ, सवाल- अब कहीं लालू यादव की बारी तो नहीं? - ईटीवी भारत बिहार
पटना :पटना के 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास में सीबीआई ने छापेमारी की. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला में राबड़ी देवी से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की गयी. इसके बाद पूरे बिहार में राजनीति ऊफान मारने लगी. चूंकि विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है ऐसे में सत्ता पक्ष के लोगों ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. राबड़ी देवी भी इस पूछताछ से काफी गुस्से में नजर आ रही थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लालू प्रसाद यादव की मुश्किल बढ़ने वाली है. कहा जा रहा है कि उनसे भी इस मामले में सीबीआई पूछताछ कर सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में क्या होता है इसपर नजर रहेगी. पर एक बात तो साफ है कि बिहार में राजनीति जमकर होने वाली है.