बिहार

bihar

JDU सांसद

ETV Bharat / videos

Caste Census Report : 'मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं वो निभाते हैं, पिछड़ों के लिए बनेगी योजना'- JDU सांसद - बिहार पॉलिटिक्स

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 5:17 PM IST

पटना: बिहार सरकार की ओर से जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. रिपोर्ट जारी होने के बाद जदयू की ओर से क्रेडिट लेने की कोशिश भी शुरू हो गई है. जदयू के जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. मुख्यमंत्री ने जातीय गणना करने का वादा किया था और आज उसकी रिपोर्ट भी जारी हो गई है. जदयू संसद ने कहा जातीय गणना तो पूरे देश में बीजेपी के लोगों को कराना चाहिए था. पूरे देश में इसकी मांग भी हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ों को पहले से ही भागीदारी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच ही रही है कि जो गरीब है उनको उचित हिस्सेदारी मिले और इसी लिए जातीय गणना से उसमें मदद मिलेगी. जदयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि इस रिपोर्ट के माध्यम से जो पिछड़ा है उनके लिए योजना तैयार की जाएगी. इस सवाल पर की अभी तो आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट ही जारी नहीं हुआ है तो कैसे योजना बनाई जाएगी. जदयू सांसद ने जोर देकर कहा कि जो गरीब तबका है मुख्यमंत्री उसके लिए पहले से ही काम करते रहे हैं अब रिपोर्ट आने के बाद उनके लिए और बेहतर ढंग से काम किया जा सकेगा. चंद्रवंशी ने कहा कोई भी पार्टी मुख्यमंत्री का मुकाबला नहीं कर सकता है. बिहार में अति पिछड़ा को मुख्यमंत्री ने पांच लोकसभा सीट दिया था और पांचों जीत कर आया. उसमें से मैं भी एक हूं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में दिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details