PACS Election 2023: पूर्व MLA धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा चुनावी मैदान में, प्रचार अभियान हुआ तेज - former MLA Dharmendra Prasad wife Shail Sinha
पटना: बिहार प्राथमिक कृषि साख समिति अध्यक्ष का चुनावी सरगर्मी तेज हो गई. धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है. साथ ही उसी शाम को मतों की गणना होगी. इस उम्मीदवारों के बीच सरगर्मी तेज है. वहीं मतदाताओं के बीच गहमागहमी का माहौल दिख रहा है. धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में पैक्स का उपचुनाव होना है. 19 अप्रैल को तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बार सांडा पंचायत में कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इधर अंदरखाने से शोर है कि इस चुनाव में लड़ाई सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने की है. मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे धर्मेंद्र प्रसाद की असमय मृत्यु हो गई. इसलिए बिहार प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष का पद खाली हो गया. इस बार उनकी पत्नी शैल सिन्हा चुनावी मैदान में है. धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत के पैक्स चुनाव में कुल 608 वोटर हैं. जिसमें 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. धनरूआ प्रखंड के प्रमुख रहे योगेश्वर प्रसाद के भाई अशोक यादव और धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी से सिन्हा के बीच चुनावी दंगल है. इस चुनाव में तीसरे उम्मीदवारी नागेश्वर प्रसाद हैं. वहीं कुल 3 उम्मीदवारों के बीच मतदाताओं की संख्या 608 है. वहीं प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है.