Buxar News: बत्तीस का हुआ बक्सर, पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टि से रहा है बेहद महत्वपूर्ण - बक्सर 32वां स्थापना दिवस
बक्सर: बिहार केबक्सर जिले का 32वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सुबह में लोगों को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, फिर वृक्षारोपण, रंगोली सहित कई कार्यक्रम किये गए. स्थापना दिवस पर प्रेस को संबोधित करते हुए बक्सर डीएम अमन समीर ने सबसे पहले स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान डीएम ने कहा कि जन भागीदारी के बिना जिले का विकास संभव नहीं है. समाज के हर क्षेत्र से जुड़े हुए लोग आगे आएं और विकास के रास्ते में बक्सर को तेजी से आगे बढ़ाने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. जिले के 32वें स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट कैंपस में केक काट कर खुशी जाहिर की. जिला प्रशासन ने स्थापना दिवस के मौके पर भूमिहीन लोगो को जमीन का पर्चा भी वितरित किया.