बिहार

bihar

Gopalganj BSP Protest

ETV Bharat / videos

Gopalganj BSP Protest: अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ BSP का धरना, केंद्र और बिहार सरकार पर हमला - Gopalganj NEWS

By

Published : Aug 8, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 4:44 PM IST

गोपालगंज:दलितों अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ बसपा नेताओं ने धरना दिया.  जिला मुख्यालय गोपालगंज के अंबेडकर चौक पर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.  इस दौरान बसपा नेताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर दलितों पिछड़ों अति पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक समाज के प्रति दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारी बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने कहा कि बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया जा रहा है. साथ ही बिहार सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना विभिन्न जिले के जिला मुख्यालय पर दिया जा रहा है.  केंद्र में बैठी सरकार और बिहार सरकार की मिलीभगत से सुनियोजित तरीके से दलितो, पिछड़ों ,अति पिछड़ों समाज एवं अल्पसंख्यक समाज पर दमन नीति अपनाई जा रही है. मणिपुर घटना इसका उदाहरण है. हरियाणा में दंगा कराकर अल्पंख्यकों का घर तोड़ा जा रहा है. उसी तरह नीतीश कुमार नवादा में दंगा कराकर मदरसा तोड़ने के काम कर रही है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details