बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

सोनपुर मेले में सलमान ने सुरों से बांधा समां: 'ओ लड़की आंख मारे पर..' Song पर झूमे दर्शक - सोनपुर मेले में सलमान

By

Published : Dec 1, 2022, 7:13 AM IST

बॉलीवुड सिंगर सलमान अली (Bollywood Singer salman Ali In vaishali) विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. वहां से उन्होंने मंच से सुरों का जादू छोड़ते हुए कई नए और पुराने गानों का परफॉर्मेेंस दिया. सलमान अली को सुनने के लिए पहले से ही सोनपुर मेले का पर्यटक पंडाल पूरी तरह भरा हुआ था. सलमान अली ने एक दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड गीतों की बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुति दी. सलमान के साथ उनकी पूरी टीम सोनपुर पहुंची थी. उन्होंने ओ "लड़की आंख मारे" से "तुझ पर कुर्बान" और 'हंसी रात हो ना हो" सहित कई बॉलीवुड गाने गए. बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details