दरभंगा पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, करीब से देखकर 'मस्त मस्त' हुए फेंस - ईटीवी भारत बिहार न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Bollywood Actress Raveena Tandon) बुधवार को दरभंगा पहुंचीं. एयरपोर्ट पर फैंस उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश दिखे. रवीना टंडन आज एक मोटर कंपनी के शो-रूम का उद्घाटन करेंगी. इसको लेकर तैयारियां कर ली गई है. उन्हें देखने के लिए दर्शकों की बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसको लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. वे आज ही वापस मुंबई लौट जाएंगी. बता दें कि रवीना अबतक कई सुपर हिट फिल्में दें चुकी हैं. उन्होंने बारूद, सत्ता, दूल्हे राजा, आंटी नंबर वन, कीमत, सलाखें, दिलवाले, मोहरा, लाडला और क्षत्रिय जैसी अनेक हिट फिल्में दी है. कुल 63 फिल्मों में रविना टंडन ने काम किया है. गोविंदा, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी उन्होंने काम किया है. देखें वीडियो..