PM Modi Birthday: BJP कार्यकर्ताओं ने खास अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, G20 की याद हुई ताजा - पटना न्यूज
Published : Sep 17, 2023, 12:09 PM IST
पटना: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. राजधानी पटना में भी युवाओं ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाया. युवाओं की टोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जी20 की याद ताजा कर दी. बीजेपी कार्यालय के ठीक सामने हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने चेहरे पर जी20 की बैठक में शामिल अलग-अलग देशों के प्रमुख का मुखौटा पहनकर पीएम मोदी की तस्वीर पर दुधाभिषेक किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान युवाओं ने अपने चेहरे पर नकाब पहन रखा था. ये नकाब तमाम जी20 की बैठक में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों के थे. इस मौके पर बीजेपी नेता कृष्णा कुमार कल्लू ने कहा कि नरेंद्र मोदी युग पुरुष हैं और आज की तारीख में वह विश्व गुरु हैं. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हम लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया है. पीएम की प्रतिमा पर हम लोगों ने दूध का अभिषेक किया और केक काटकर युवाओं के बीच बांटने का काम किया.