बिहार

bihar

बेतिया में केन संघ की बैठक

ETV Bharat / videos

Bettiah News: केन यूनियन के सम्मेलन में शामिल हुए MP सतीश चंद्र दुबे, सदस्यों से की खास अपील - राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे

By

Published : May 8, 2023, 11:46 AM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया के नरकटियागंज में केन यूनियन की सभा का आयोजन किया गया, जिसमे राज्यसभा सांसद समेत नव निर्वाचित पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया. इसे लेकर मौके पर मौजूद राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे  ने कहा कि केन युनियन कोऑपरेटिव से जुड़े नव निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यो को सकारात्मक सोच के साथ आगे आने की जरूरत है. सभी को मिल जुल कर किसान हीत में कार्य करने की आवश्यक्ता है. आज किसान हर दृष्टिकोण से बेहतर खेती कर रहे है. अपने चपांरण में मखाना, मोती, की खेती के अलावा किसान मतस्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन कर किर्तिमान स्थापित कर रहे है. केन्द्र सरकार की किसान हीत की योजनाओ का लाभ यहां मिल रहा है. अब जरूरत है कि केन यूनियन व को ऑपरेटिव से जुड़े लोग किसान हीत को लेकर आगे आये. जो भी समस्याएं होगी उसे दूर करने के लिए वे सबसे अगली कतार में खड़े मिलेंगे. कार्यक्रम के दौरान सांसद को केन युनियन के सचिव जितेन्द्र राव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सचिव जितेन्द्र राव ने कहा की सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करें तो हमलोगों मजबूत होंगे आगे कहा की पैक्स मजबूत होगा तो अध्यक्ष मजबूत होगा जो किसान को मजबूत करने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details