Rahul Gandhi Disqualified: 'अपनी दुर्दशा के लिए राहुल गांधी खुद जिम्मेदार', BJP विधान पार्षद निवेदिता सिंह का हमला - Congress Leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म हो जाने के बाद पूरे देश भर में सियासत शुरू हो गई है. ऐसे में महागठबंधन के नेता जहां राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. वही बीजेपी के नेता भी लगातार बयान दे रहे हैं, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री और विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने राहुल गांधी प्रकरण पर बयान दिया है और कहा है कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता को अपनी ही पार्टी के पूर्वजों से सीखना चाहिए. अपने बयानों को लेकर लोकसभा की सदस्यता गंवा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी अगर कुछ बोलते हैं तो बच्चे उस पर हंसते हैं. जबकि वह बहुत बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार में पहले भी तीन प्रधानमंत्री हो चुके हैं. लेकिन आज भी राहुल गांधी में गंभीरता नहीं है. चाहे किसी भी दल के नेता क्यों ना हो? भाषा में संयम बेहद जरूरी है और यही कारण है कि बेवजह बयानबाजी के चक्कर में राहुल गांधी को सजा हुई और उनकी लोकसभा की सदस्यता भी चली गई. इसमें कहीं से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.