Bihar Budget Session: BJP विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन, बिजली बिल बढ़ाने का किया विरोध - बीजेपी विधायक बिजली बिल बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन
पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बीजेपी विधायकों के द्वारा सदन के बाहर सरकार के खिलाफ बिजली बिल बढ़ाने के खिलाफ नारेबाजी की है. इसके साथ ही बीजेपी विधायकों का कहना है कि यह सरकार गरीबों का शोषण करने वाली सरकार है. यह सरकार बिजली के दाम में बढ़ोतरी की है. वहीं बिजली बिल बढाने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. इस नारेबाजी में साफ दिख रहा है कि कई बीजेपी विधायकों के हाथ में कई तरह के नारे लिखी हुई तख्तियां मौजूद है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से लूटपाट करने वाली सरकार बन गई है. उन्होंने दिल्ली की सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली फ्री में दिया जा रहा है. उन्हीं के लोगों के द्वारा यहां बिजली बिल में बढ़ोतरी करने में लगी हुई है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर शाही करना चाहते हैं. तो यहां हिटलर शाही के साथ ही मोदी शाही भी नहीं चलेगी. जनता सबकुछ देख रही है. 2024 के चुनाव में सबकुछ दिख जाएगा. जदयू नेता यहां नहीं आ पाये इसके बावजूद हमलोग एकजुट हैं.