बोले प्रमोद कुमार, भगवा भारतीय संस्कृति है और तेजस्वी यादव बुझता दीया - ETV Bihar News
पटना : बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने विपक्ष की ओर से भगवा गमछा को लेकर टिप्पणी किए जाने पर कहा कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है लेकिन विपक्ष को संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है. उसे तो सिर्फ परिवार से लेना है. सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव के आक्रमक रुख पर बीजेपी कोटे के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि दीया बुझता है तो भभक कर जलता है पर उसे बुझना है. तेजस्वी यादव की ओर से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को ठंडा कर देने की बात पर प्रमोद कुमार का कहना है क्या ठंडा करेंगे. बिहार किसी एक का नहीं है. सभी बिहारियों का है. ईडी सीबीआई को लेकर आरोप लगाने पर प्रमोद कुमार ने कहा कि यही सीबीआई उनके पापा को भेजा था कहां घेर लिए.