Bihar Budget Session:ऑनलाइन परीक्षा में धांधली और गन्ना की दर बढ़ाने के लिए बीजेपी का सदन में प्रदर्शन,
पटना:बिहार विधानसभा में आज बीजेपी के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी के सदस्यों ने ऑनलाइन परीक्षा में धांधली का मामला उठाकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में ऑनलाइन एग्जाम में धांधली हो रही है. मेधावी छात्रों के साथ अन्याय होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जब तक इस तरह से काम होते रहेंगे. बच्चों का भविष्य खतरे में रहेगा. इसके अलावा कई मुद्दों के पोस्टर लेकर विधानसभा में विधायकों ने काफी देर तक नारेबाजी किया. बीजेपी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. उसी समय कैबिनेट की बैठक समाप्त कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने बीजेपी सदस्यों से बात करते हुए विधानसभा में प्रवेश किया. बीजेपी सदस्य मुख्यमंत्री के सामने भी नारेबाजी करते रहे. बीजेपी के सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर भी ऑनलाइन परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर विधानसभा में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति मामले में जांच कराने की मांग की.