Bihar Politics: 'कांग्रेस के लोगों को पाकिस्तान का कानून पसंद है'....BJP विधायक नीरज बबलू का विवादित बयान - बीजेपी विधायक नीरज बबलू
सहरसा: बिहार में महागठबंधन सरकार और विपक्ष में वार और पलटवार का दौर जारी है. आए दिन दोनों पार्टी के विधायक एक दूसरे पर हमला बोलते रहते हैं. इस बार भी बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा कि हिंदुस्तान के कानून को नहीं मानना कांग्रेस की पुरानी आदत है. इनके नेता हिंदुस्तान के कानून को नहीं मानते हैं. अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं. इंदिरा गांधी के समय से ले लीजिए, इंदिरा गांधी की सदस्यता गई, सोनिया गांधी की सदस्यता गई और आज राहुल गांधी की भी सदस्यता चली गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने को लेकर बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को हिंदुस्तान का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का कानून पसंद है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज सड़क पर छाती पीट रहे हैं. कांग्रेस ने आज तक क्या किया है, वह जनता देख रही है.