Bihar Budget Session: माइक तोड़ने की बात पर बीजेपी विधायक ने दी सफाई, सत्ता पक्ष पर लगाया दलितों की आवाज दवाने का आरोप - Bihar Budget Session
पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. आज बीजेपी के विधायक लखेंद्र कुमार रोशन ने सहायक और सेविका के मानदेय बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा था जिसका जवाब मंत्री मदन सहनी ने दिया. लेकिन मंत्री के जवाब से बीजेपी विधायक संतुष्ट नहीं हुए और पूरक प्रश्न पूछना चाह रहे थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक का माइक बंद कर दिया गया. इस पर लखेंद्र कुमार रोशन ने नाराजगी जताई और माइक तोड़ दिया. जिस पर माले के विधायक सत्यदेव राम ने टोका और दोनों तरफ से वाद-विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को चेताया और कार्रवाई की बात भी की. बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन में मार्शल को बुलाना पड़ा. इस पर बीजेपी के विधायक लखेंद्र कुमार ने कहा है कि वो सदन में दलितों की बात को उठा रहे थे, इस दौरान उनके माइक को बंद कर दिया गया. जिसके बाद माइक बाहर निकल गया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनके साथ अपशब्द का प्रयोगल किया गया है.