PM Modi Mann Ki Baat: बिहार BJP कार्यालय में नेताओं ने सुनी 'मन की बात', प्रदेश अध्यक्ष बोले- PM मोदी ने किया मार्गदर्शन - BJP leaders listen to Mann Ki Baat
Published : Aug 28, 2023, 9:29 AM IST
पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के तमाम नेताओं ने पीएम के कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के जरिए अपने विचार जन-जन तक पहुंचाते हैं. चंद्रयान के सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से रूबरू हुए. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, नागेंद्र नाथ, विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा समेत सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए यह बड़ी सफलता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी ख्याति बढ़ी है. 23 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय स्पेस दिवस मनाने की घोषणा की है. देश के वैज्ञानिक इसके लिए बधाई के पात्र हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री का संबोधन बड़े ही ध्यान से सुना. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के जरिए हम लोगों का मार्गदर्शन किया. चंद्रयान की सफलता से हम लोग उत्साहित हैं और हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व करना चाहिए. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय ऐतिहासिक विरासत को सजाने संवारने को कहा. देखें वीडियो..