Amit Shah Bihar Visit: 'नीतीश बाबू बताए उन्होंने क्या किया है केंद्र ने तो लगातार राशि दी है'- JDU के आरोपों पर बीजेपी - पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
पटना: बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए बीजेपी के नेता पहुंचने लगे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश सिर्फ विशेष पैकेज जप रहे हैं. केंद्र ने लगातार बिहार में काम किया है. आज भी दो बड़े पुल बन रहा है, नेशनल हाईवे बन रहा है, पटना एयरपोर्ट बन रहा है, सभी केंद्र सरकार बना रही है. एक एम्स बना और बनाने के लिए नीतीश कुमार जमीन नहीं दे रहे हैं. वो अपनी गलती कहेंगे नहीं और कुछ से कुछ सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो आईटी मिनिस्टर थे तो मोबाइल कंपनी खोलने के लिए जमीन मांगी थी तो नहीं दी थी. पूर्णिया में जब गृह मंत्री अमित शाह आए थे 1लाख 44 करोड़ रुपए देने की घोषणा बिहार को की थी, जो मिल भी गई. इससे क्या काम नीतीश कुमार ने कराया है इसका जवाब वो दें. वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा की नीतीश जी को सवाल पूछने का हक नहीं है. मोदी जी की छवि ऐसे पोस्टर लगाने से धूमिल नहीं होगी. जनता जानती है की जो योजना मोदी ने चलाया उससे गरीब, किसान, मजदूर, युवा और सभी को इसका लाभ मिला है.