बिहार

bihar

मन की बात कार्यक्रम

ETV Bharat / videos

Mann Ki Baat: मन की बात का 100वां एपिसोड, प्रदेश अध्यक्ष ने दलित समाज के लोगों के साथ सुना कार्यक्रम - Samrat Chaudhary Listen Mann Ki Baat

By

Published : Apr 30, 2023, 2:30 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का भाजपा ने वृहद रूप से आयोजन किया. पूरे बिहार में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुल मिलाकर 26 हजार से अधिक जगहों पर मन की बात कार्यक्रम का को दिखाया गया. राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दलित कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में दलित समुदाय से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तमाम लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री ने भी मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया और आपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री ने कहा कि किस तरीके से देश के हर कोने में रहने वाले लोगों से मिलने संपर्क या जो जिस क्षेत्र के विशेषज्ञ थे और समाज के लिए कुछ काम किया उनसे भी मैंने बातचीत की और समाज और देश के लिए सकारात्मक संदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details