Tejashwi Yadav के इस्तीफे की मांग पर BJP का बवाल, डिप्टी सीएम बोले- मैंने कोई अपराध नहीं किया - तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग
पटना:बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बवाल काटा. मंगलवार को जैसे ही सत्र की कार्यवाही शुरू हुई बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वेल में पहुंचकर कुर्सियों को भी पटकने लगे. जिस वजह से कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा गया. बीजेपी का कहना है कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी तेजस्वी कैसे उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं. सीएम को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए. उधर, तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्षी एकजुटता से बौखला गई है, इसीलिए विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे केसों में फंसाने की कोशिश कर रही है. उधर, जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर एफआईआर के आधार पर ही इस्तीफा मांगने लग जाएगे तो पता चलेगा कि बीजेपी सभी मंत्रियों पर केस लाद देगी, सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अकेले छोड़ देगी.