बिहार

bihar

मंत्री अशोक चौधरी

ETV Bharat / videos

Opposition Unity: 'विपक्ष एकजुट होकर लड़े तो 2024 में BJP की हार तय', मंत्री अशोक चौधरी का दावा - विपक्षी एकता

By

Published : May 14, 2023, 12:05 PM IST

जमुई:कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम से विपक्षी दलों के नेता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई और कहा कि यह जीत बताती है कि अगर मजबूती से मुद्दों पर लड़ा जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि क्या कर्नाटक के परिणाम से बीजेपी का ग्राफ घटेगा तो जबाब में मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि एक राज्य के चुनाव परिणाम से इस तरह का आकलन करना जल्दबाजी होगी लेकिन पूरे देश की विपक्षी एकता अगर बनी रहती है और सब लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक उम्मीदवार देते हैं तो बीजेपी को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि जहां रीजनल पार्टी है, वहां उसका उम्मीदवार हो और जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां उसका कैंडिडटे हो तो बीजेपी को शिकस्त दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details