Bihar Budget Session: विधानसभा में BJP विधायक श्रेयसी सिंह और मंत्री सुमित सिंह आमने-सामने, जानें क्या है मामला
जमुई : जिले के दो जनप्रतिनिधि जमुई विधायक भाजपा नेत्री श्रेयसी सिंह और चकाई विधायक सरकार में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित सिंह बिहार विधानसभा में आमने-सामने हैं. श्रेयसी सिंह का कहना है कि भारत ने शूटिंग में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीते हैं, जो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक ओलंपिक इवेंट है. इसके बावजूद बिहार भारत के उन राज्यों में से एक है जो युवाओं को प्रतिभा दिखाने और खेलों में खुद को आगे बढ़ाने के लिए बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराता है. इस पर मंत्री सुमित सिंह बोले कि वस्तुस्थिति यह है कि जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत धोबधट ग्राम में शॉटगन रायफल पिस्टल सुटिंग स्थापना को लेकर स्थल का संयुक्त भौतिक निरीक्षण दल द्वारा किऐ जाने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घोर विरोध किया गया था. राजस्व पदाधिकारी के साथ पुलिस बल के उपस्थित रहने के बावजूद स्थल पर कोई भी भौतिक जांच अथवा खाली परती भुमि की मापी भी नहीं लेने दिया गया. उसके बाद निरीक्षण दल द्वारा अवगत कराया गया. जमुई जिलाधिकारी और ग्रामीणों से बात कर प्रतिवेदन भेजने की बात कही गई थी जो अबतक अप्राप्त है.