Budget Session 2023: विधानसभा में भिड़े बीजेपी और माले विधायक, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित - मंत्री मदन सहनी
पटना: बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक और माले के सदस्यों के बीच जमकर नोकझोंक हुई है. यहां तक कि स्थिति मारपीट तक पहुंच गई और दोनों एक दूसरे को धमकी देने लगे, बीच बचाव के लिए मार्शल को बुलाना पड़ा. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बीजेपी के विधायक ने माइक तोड़ दिया था इसीलिए माले के विधायक ने रोका और इसी पर हंगामा हुआ है. जबकि बीजेपी के विधायक लखन कुमार रोशन ने कहा कि पूरक प्रश्न पूछना चाह रहा था लेकिन मेरा माइक बंद कर दिया गया और गलती से माइक निकल गया. जिस पर माले के विधायकों ने गाली देना शुरू कर दिया और उसी के बाद विवाद हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि दलित विधायक की आवाज को सत्ता पक्ष के लोग दबाना चाहते हैं यह हम होने नहीं देंगे. यह घटना प्रश्नकाल के दौरान हुई है. बीजेपी और माले के विधायक वेल में भी पहुंच गए थे लेकिन मार्शल के हस्तक्षेप के कारण विवाद आगे नहीं बढ़ा.