बिहार

bihar

Birendra Narayan Yadav

ETV Bharat / videos

Bihar MLC Result : जीत के बाद बोले बीरेंद्र नारायण यादव- '2024 में नीतीश कुमार देश के सर्वोत्तम PM होंगे' - ईटीवी भारत बिहार

By

Published : Apr 6, 2023, 8:09 PM IST

सारण :सारण स्नातक निर्वाचन से दूसरी बार महागठबंधन प्रत्याशी के रूप के डॉ. बीरेंद्र नारायण यादव ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नवनिर्वाचित एमएलसी ने कहा कि महागठबंधन के लिए यह सेमीफाइनल था. 2024 में नीतीश कुमार देश के सर्वोत्तम प्रधानमंत्री होंगे और महागठबंधन की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रशान्त किशोर केंद्र सरकार के एजेंट है. महागठबंधन साझी संस्कृति और सर्व समाज के लिए कार्य करता है, जिसका परिणाम है कि यह ऐतिहासिक जीत हुई है. इस दौरान बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में स्थिति खराब है. उसको कैसे बेहतर बनाया जाए इसको लेकर काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एमएलसी के रूप में वह सदन की गरीमा को बढ़ाने का काम करेंगे. बेरोजगारी देश की एक बड़ी समस्या है और इसका समाधान सरकार के स्तर पर ही किया जा सकता है. जिसके लिए हम काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details