Bihar Violence: 'लाशों की सियासत नहीं होने देंगे, सबको पता है बिहार में किसने दंगे कराये'- MLC खालिद अनवर - arrest of former MLA Jawahar Prasad
पटना:सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी के दिन हुए दंगा में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इसपर जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उनके पावर और पहचान से कोई मतलब नहीं है. चाहे वो किसी भी पार्टी से हैं, अगर उनकी दंगा में भूमिका है तो उनपर कारवाई की जाएगी. जदयू एमएलसी ने कहा कि अभी तो एक पकड़े गए हैं, कई और लोग हैं जिनपर कारवाई की जाएगी. एमएलसी ने बताया कि बीजेपी वाले धर्म की राजनीति करते हैं दो मजहब को आपस में लड़वा कर राजनीति माइलेज लेते रहते हैं. बीजेपी शुरू से दो मजहब को आपस में नफरत फैला कर दंगा करवाती है और फिर लाशों पर ये लोग अपनी राजनीति करते हैं. जब बिहार शरीफ और सासाराम जल रहा था तो बीजेपी, सरकार पर उंगली उठा रही थी. सरकार शुरू से कह रही है कि इसमें बीजेपी का हाथ है.