Katihar News: मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर रसोइया संघ का प्रदर्शन, समाहरणालय का किया घेराव - बिहार राज्य रसोइया संघ का प्रदर्शन
कटिहार:कटिहार में मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर रसोइया संघ लगातार अपनी मांगो पर अड़ा है. इसी कड़ी में बिहार राज्य रसोइया संघ ने सैकड़ों की तादाद में समाहरणालय पहुंचकर घेराव किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदर्शन एवं मानदेय बढ़ोतरी को लेकर जमकर नारेबाजी की. रसोइया संघ ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. सभी रसोइयों ने एक स्वर में कहा कि मानदेय में बढ़ोतरी जरूरी हैं. कटिहार में सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले रसोइयों ने अपनी चौदह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव किया. रसोइयों ने मानदेय वृद्धि के साथ अन्य मांगों को लेकर एसडीएम आलोक चन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर रसोइया संघ के अध्यक्ष मो. मूसा ने बताया कि आज अनाज का एक-एक दाना महंगा हो गया है. ऐसे में लोगों के परिवार चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. सरकार की ओर से स्कूलों में काम कर रही रसोइयों को महज 1650 रुपये महीना मिलता है. इतने कम पैसे में परिवार का गुजारा चलाना बेहद मुश्किल भरा है. वहीं रसइयों के बीच पहुंचे एसडीएम आलोक चन्द्र चौधरी ने बताया कि रसोइया संघ के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए सरकार के पास मांगों को अग्रसारित कर दिया जाएगा.