छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा है' - छठ महापर्व 2022
छठ महापर्व बिहार ही नहीं बल्कि देश दुनिया में मनाया जा रहा (Chhath Puja abord) है. इसको लेकर बिहार में तैयारी अंतिम दौर में है. घाट सज चुके हैं. जो बिहार या बिहार से बाहर रहते हैं उन लोगों का बिहार आना शुरू है. हर किसी के मन में ये इच्छा है कि छठ की पूजा अपने घर जाकर ही मनाएं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किसी कारणवश अपने घर, अपने गांव नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों को घर की छठ खूब याद आती. विदेश में रहने वालों को बिहार की छठ खूब रुला रही है. क्योंकि मातृभूमि तक न पहुंच पाने के मलाल को अपने आप तक ही समेटे रखे हैं.