बिहार

bihar

बीजेपी विधायक प्रमोद सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी

ETV Bharat / videos

Land For Job Scam : 'सांच को आंच क्यों.. अगर सही हैं तो पूछताछ से डरने क्या'? राबड़ी से पूछताछ पर बोली BJP - पटना न्यूज

By

Published : Mar 6, 2023, 1:59 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में राबड़ी आवास पर सीबीआई की पूछताछ हो रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने का जो मामला है उसको लेकर आज सीबीआई की टीम भी उनके आवास पर पहुंची है. अभी फिलहाल सीबीआई की टीम राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड के अंदर है. पूरी टीम पूछताछ कर रही है. इसे लेकर राजनीति भी पूरी तरह गर्म है. जहां बीजेपी नेता इसे सही मान रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है ये पूछताछ सिर्फ परेशान करने के लिए है. बीजेपी विधायक प्रमोद सिंह ने कहा- 'जो पूछताछ चल हो रही है वो सही है. लालू यादव पर देवगोड़ा के समय कार्रवाई हुई, गुजराल के समय कार्रवाई हुई तो सीबीआई फिट थी. जेल भी गए, अब बेल पर हैं , अब जो हो रहा हैं, वो गलत कैसे है. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी ने कहा कि 'सांच को आंच क्या. अगर हम सही हैं तो पूछताछ से क्या घबराना है. जो सच्चाई है वो खुद ही सामने आ जाएगी'. वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि ये तो केंद्र का रवैया सब जानते हैं. विपक्ष को परेशान करना इनकी आदत बन गई है, जनता तो सब देख ही रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details