Bihar Bandh: शेखपुरा में मनीष कश्यप का समर्थन, बरबीघा में सड़कों पर उतरे RJJP कार्यकर्ता - ईटीवी भारत न्यूज
शेखपुरा:राष्ट्रीय जन जन पार्टी की ओर से यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आज बिहार बंद का ऐलान किया है. शहर में कई चौक चौराहों पर बंद का आज असर देखने को मिला. सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार होकर आज सबेरे 8 बजे से ही सड़कों पर उतर गए. कई लोगों ने तो चौक चौराहों को घेरकर वहां पर चुड़ा दही का भी आनंद लिया. उसके बाद सभी लोगों ने मिलकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इसके साथ ही उन कार्यकर्ताओं समेत नेताओं ने एक साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के लिए नारे लगाने में जुटे हैं. इसके साथ ही वे लोग यूट्यूबर मनीष कश्यप के सपोर्ट में भी नारेबाजी की. बताया जाता है कि बरबीघा स्थित सड़क पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सरकार के इस फैसले का भी विरोध किया है. इसके साथ ही कई और जिलों में मनीष कश्यप के सपोर्ट में बंद किया गया.