Raksha Bandhan 2023: 'भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना....छोटी बहन को न भुलाना', भोजपुरी सिंगर वर्षा तिवारी ने भाई को बांधी राखी - भोजपुरी सिंगर वर्षा तिवारी
Published : Aug 31, 2023, 2:35 PM IST
रोहतास: भाई बहन के विश्वास का अट्टू पर्व रक्षाबंधन को लेकर पूरे देश में धूम है ऐसे में इस पर्व पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तथा उनकी सलामती की दुआ करती हैंवही भाई भी बहन की रक्षा का वचन देता है. इस कड़ी में बिहार के रोहतास में भी रक्षाबंधन को लेकर बहनों में उत्साह देखा जा रहा है. दअरसल डालमिया नगर में भोजपुरी की मशहूर गायिका वर्षा तिवारी भी इस रक्षाबंधन अपने घर पहुंची है. उन्होंने भाई चंदन तिवारी को राखी बांधी, माथे पर तिलक लगाया और सलामती की दुआ की. इस मौके पर वर्षा ने भाई को लड्डू खिलाते हुए सॉन्ग भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ...छोटी बहन को न भुलाना... भी गुनगनाया. बता दें कि गायिका वर्षा तिवारी डालमियानगर की रहने वाली है और उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में कई मशहूर गीत को गाया है, साथ ही वो एक्टिंग भी कर चुकी हैं. वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाता है कि रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल नहीं होना चाहिए हालांकि इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त 2 दिन मनाया जा रहा है.