Vaishali News: MMS कांड के लंबे समय बाद एक्ट्रेस तृषा कर मधु की पब्लिक अपीयरेंस, जमकर लगाए ठुमके - एमएमएस फेम एक्टर तृषा कर मधुकर
वैशाली:वैशाली जिले के हाजीपुर में एक रेस्टोरेंट की ओर से आयोजित समारोह में भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु ने शिरकत की. उनके साथ बड़ी संख्या में भोजपुरी और सोशल मीडिया के सफल कलाकार भी मौजूद रहे. खासतौर पर तृषा को सोशल मीडिया के सफल कलाकारों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. आयोजन समिति की ओर से तृषा के पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में तृषा के फैन भी कार्यक्रम में मौजूद थे. लगभग दर्जनभर कलाकारों को सम्मानित करने के बाद अपने फ्रेंड के डिमांड पर त्रिसा ने कई भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए. तृषा की दिलकश अदाओं के साथ भोजपुरी गाने पर लगाए गए ठुमकों का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं दर्शकों के डिमांड के बाद तृषा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कई गानों पर डांस किया. जिसके बाद काफी देर तक उनके फैन ने उनके साथ सेल्फी ली. बता दें कि तृषा पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक भोजपुरी एक्ट्रेस है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर तृषा का एक एमएमएस वायरल हुआ था, जिसके कारण वो काफी चर्चा में आई थी. इसके पहले भोजपुरी के कई बड़े स्टार के साथ तृषा एल्बम और फिल्म कर चुकी हैं.