बक्सर में संस्कृति समागम के दौरान हंसराज रघुवंशी की संगीतमय पेशकश, अपने भजन से किया भाव विभोर
बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम के पांचवें दिन एक तरफ जहां श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री अनंताचर्य जी महाराज ने श्री भागवत कथा का रसपान कराया, वहीं दूसरी तरफ रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने भजन गायन से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया. हंसराज की भक्तिमय प्रस्तुति में पूरा समागम क्षेत्र भाव विभोर हो गया. वहीं, शनिवार को मनोज तिवारी मृदुल और मैथिली ठाकुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है. संस्कृति समागम में भाग लेने बहुचर्चित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र मिश्रा भी पहुचेंगे.