भागवत कथा रस में डूबा मसौढ़ी, श्री श्री प्रपन्नाचार्य के कथा वाचन में शामिल हुए सांसद रामकृपाल यादव - मसौढ़ी में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन
बिहार के मसौढ़ी के तारेगना डीह में भागवत कथा सप्ताह (Bhagwat Katha organized in Masaudhi) का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में पूरा मसौढ़ी भागवत कथा के रस में डूबा हुआ है और पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस मौके पर गया जिले के सिद्धि मठ के मठाधीश और भागवत कथा के प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता श्री श्री प्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया. आयोजन के दूसरे दिन सांसद रामकृपाल यादव ने भी शिरकत किया और कथा वाचन का लाभ उठाया.