Banka Viral Video: बांका में बार बालाओं के साथ मुखिया ने लगाए ठुमके, अश्लील गानों पर डांस वीडियो हुआ VIRAL - बांका में बार बालाओं के साथ मुखिया
Published : Oct 3, 2023, 2:09 PM IST
बांका: बिहार के बांका के अमरपुर प्रखंड के मुखिया का बार बालाओं के साथ डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फतेहपुर पंचायत के मुखिया सुभाष दास का वायरल वीडियो एक माह पूर्व का बताया जा रहा है. जो इंग्लिशमोड़ चौक के पास के एक गांव का है. जिसमें मुखिया सुभाष दास अश्लील गानों पर बार बाला के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. साथ ही वो बाल बालाओं पर पैसा लुटाते नजर आ रहे हैं और खुलेआम शराब माफिया और कुछ दबंगो के साथ डांस करते उन्हें देखा जा रहा है. अमरपुर के इंग्लिश मोर के पास डांस में एक बदनाम शराब तस्कर भी मुखिया एवं बार बाला के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शराब तस्कर ने झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से बार बाला को लाया गया था. जहां पंचायत के मुखिया सुभाष दास को समारोह का उद्घाटन के लिए बुलाया गया था लेकिन उद्घाटन समारोह के बाद मुखिया स्टेज पर बार बालाओं के साथ डांस करने पहुंच गए. कई ग्रामीणों ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर पंचायत में सभी ग्रामीण मुखिया को गन्दी नजर से देखने लगे हैं. इस संबंध में मुखिया सुभाष दास ने कहा कि उद्घाटन के लिए आयोजन समिति ने बुलाया था. वह उद्घाटन समारोह में कुछ क्षण के लिए स्टेज पर थे उसके बाद घर लौट गये थे. उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पढ़ें-Jamui News: बार बालाओं के साथ डांस में पिस्टल लहराने वाला शख्स गिरफ्तार, लूंगी पहनकर लचका रहा था कमर
पढ़ें-Jamui Mukhiya Viral Video: जमुई में मुखिया और उप मुखिया का डर्टी डांस, बार बालाएं भी लजाई