बिहार

bihar

पटना में राम नवमी 2023

ETV Bharat / videos

Ram Navami 2023: 'घर में आती है सुख समृद्धि और सकारात्मक उर्जा'.. राम नवमी को लेकर बजरंगी झंडा से सजा बाजार - मसौढ़ी में राम नवमी पर बजरंगी झंडा

By

Published : Mar 29, 2023, 3:04 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में राम नवमी को लेकर उत्साह चरम पर है. इसे लेकर मसौढ़ी बाजार में हर तरफ धूम मची हुई है. पूरा बाजार महावीर के पताकों से भरा हुआ है. श्रद्धालु भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को यादगार तरीके से मनाने में जुट गए हैं. घरों पर बजरंगी झंडा लगाने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि घर पर महावीर झंडा लगाने से सुख समृद्धि आती है और राम भगवान उनके सारे कष्टों को हर लेते हैं. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के गोपाल पांडे की मानें तो झंडा पताका लगाने का विधान सभी धर्मों में है, लेकिन राम नवमी के अवसर पर लगने वाला यह महावीरी झंडा अपने आप में सनातन धर्मावलंबियों के लिए खास है. राम भक्त हनुमान के नाम से जाने जाने वाला यह महावीरी झंडा यश, कीर्ति, विजय एवं प्रकरण का प्रतीक है. झंडा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details