बिहार

bihar

गोपालगंज में आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत, सालाना मिलेगा 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ - गोपालगंज सदर अस्पताल में आयुष्मान भव अभियान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 6:36 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ हुआ है. सिविल सर्जन डॉ. बिरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अस्पताल प्रशासन मौजूद  रहे. दरअसल देश के आम नागरिकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की गई, जो अभियान आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत सभी नागरिकों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है. इस महाअभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनने से वंचित लोगों की खोज कर सीएचसी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से डोर-टू-डोर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जाएगा. इस मौके पर गोपालगंज सिविल सर्जन डॉ. बिरेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य मेला लगाकर आयुष्मान भव: योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो इसका हकदार होंगे. जिस व्यक्ति का नाम लिस्ट में होगा, उसी का हेल्थ कार्ड बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details