Menstrual Hygiene Day: 'लज्जा छोड़ो चुप्पी तोड़ो.. गर्व से कहो हम नारी हैं', माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरुकता रैली - माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन
मसौढ़ी:देश भर में राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जा रहा है और जगह-जगह पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली जा रही है. लोगों के बीच संदेश दिया जा रहा है कि अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रखेंगे. इसी कड़ी में मसौढ़ी के गांधी मैदान में कई स्कूल के छात्र-छात्राओं राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता अभियान को जीवंत करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली है. एसडीएम प्रीति कुमारी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली मसौढ़ी गांधी मैदान रजिस्ट्री कार्यालय से होते हुए मेन रोड, रेलवे गुमटी चौराहा से कर्पूरी चौक तक गई. सैकड़ों की संख्या में हाथों में बैनर लेकर स्कूली छात्रा अपने बुलंद नारों के साथ आवाज बुलंद करते हुए दिखाई दी. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि आज भी गांव में जो अशिक्षित महिलाएं हैं वो माहवारी के दौरान गंदे कपड़े प्रयोग करती हैं. अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पीरियड के वक्त में सावधानियां बरतने के लिए आज का दिन उन सब के लिए समर्पित है. अपने शरीर को कैसे सुरक्षित और साफ सुथरा रखें या पुरानी रूढ़िवादी परंपरा को खत्म करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन सब के बीच जागरूकता फैलाने के लिए इसका आयोजन किया गया है.