बिहार

bihar

मसौढ़ी में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करते कलाकार

ETV Bharat / videos

Masaurhi News: धनरूआ के नदवां में शराबबंदी को लेकर चलाई गई मुहिम, कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक

By

Published : Aug 2, 2023, 8:46 AM IST

पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर लगातार स्कूलों में, गांव-कस्बे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के जरिए शराब से होने वाली बीमारियां, शराब पीने से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया. नाटक के जरिए कलाकारों ने दिखाया कि समाज में ज्यादातर लोग शराब में डूबे हुए हैं और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है.  महिलाओं के ऊपर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, मारपीट आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है. शराब को सामाजिक कुरीति बताकर इसे गांव से लेकर शहर तक लोगों को जागरूक किया गया. कलाकारों ने कहा कि जैसे कुष्ट रोग शरीर को बेकार कर देता है. उसी प्रकार शराब समाज को भी कुष्ठ रोग की भांति खराब कर रहा है. हर गांव में जगह-जगह पर अवैध रूप से शराब पीने पिलाने कि लत युवाओं को बर्बाद कर रहा है. जिसकी वजह से महिलाएं और परिवार के लोग बहुत परेशान हैं. जनता के हित में शराब से दूर रहने कि बेहद जरूरी है. नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के जरिए हर गांव में शराबबंदी को लेकर एक मुहिम के तहत है अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में धनरूआ के नदवां हाई स्कूल के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details