Farmers Protest: पुनपुन बराज परियोजना को चालू कराने की मांग को लेकर किसानों का पैदल मार्च, 22 को पहुंचेंगे राजभवन - मसौढ़ी में किसानों का पैदल मार्च
पटना:पुनपुन बराज परियोजना को चालू कराने की मांग को लेकर बीते 18 मार्च से औरंगाबाद जिले के हामिद नगर से किसानों का जत्था (Aurangabad Farmers Protest) 106 किलोमीटर दूरी तय कर पटना 22 मार्च को राजभवन पहुंचेंगे. मंगलवार को ये जत्था मसौढ़ी पहुंचा. जहां पर जोरदार आंदोलन करते हुए घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही 11 किलोमीटर तक पैदल मार्च किया. किसान श्याम सुंदर ने बताया कि कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई की बात करने वाली महागठबंधन सरकार से काफी उम्मीद जगी थी लेकिन अब लगता है कि यह सरकार भी हमार मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. वहीं आंदोलन के सचिव महेश्वर यादव ने कहा कि जगदेव बाबू इसी आंदोलन के दौरान शहीद हो गए थे. उनकी शहादत को हम लोग बेकार नहीं होने देंगे. 27 वर्षों से किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. 5 वर्षों में पूरी होनी वाली परियोजना की लागत मूल्य फिलहाल कितनी है, यह सरकार को तय करना होगा. प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसका शिलान्यास किया था लेकिन जगदेव बाबू की शहादत के 50 वर्ष और शिलान्यास के 27 वर्षों के बाद भी हम किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है.