मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार के ऑडिशन में दिखा मम्मियों का जलवा - Patna News
पटना में रैंप पर जब मम्मियों ने खूबसूरत परिधानों में सज धजकर मॉडलिंग करना शुरू किया तो हर कोई देखता रह गया. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि कल तक घर का काम संभालने वाली महिलाएं आज रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर सकती है. दरअसल मौका था न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा भट्टाचार्य रोड स्थित ब्रांच में आयोजित Mrs Beauty Moms Of Bihar सीजन 3 के पहले ऑडिशन का. ऑडिशन में बिहार के कोने कोने से शामिल हुईं महिलाओं ने निर्णायकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी प्रतिभागी ने एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया. किसी ने सिंगिंग से तो किसी ने अपने डांसिंग के एक्स फैक्टर से जजों का दिल जीता. निर्णायकों के रूप में मौजूद मिस इंडिया स्वेता झा और मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार की पूर्व विजेता ममता कुमारी ने बेहतर प्रतिभाओं का चयन करते हुए पहले ऑडिशन से 20 प्रतिभागियों का चयन अगले राउंड के लिए किया.