भोजपुरः आरा में 2 बच्चों को अगवा करने की कोशिश, ट्रेन की बोगी से हुए बरामद - छात्रों को ट्रेन से बरामद कर लिया गया
भोजपुर के आरा शहर में मंगलवार को दो स्कूली छात्रों को अगवा की कोशिश करने का मामला सामने आया है. दोनों छात्रों को मुंह पर पट्टी बांध कर ले जाने का प्रयास किया गया. हालांकि दोनों छात्रों को ट्रेन से बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद सनसनी मच गयी. आरपीएफ और जीआरपी दोनों छात्रों से पूछताछ कर रही है.