बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Ind Vs Pak : फैंस ने कहा- कोहली का चलेगा बल्ला, फिर से जीतेगी टीम इंडिया

By

Published : Sep 4, 2022, 10:29 AM IST

पटना : आज एशिया कप में दोबारा भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. लंबे समय के बाद ऐसा हो रहा है कि एक टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार मुकाबला देखने को मिल रहा है. पिछली बार जिस प्रकार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है उसको देखते हुए इस बार हो रहे भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. बिहार में क्रिकेट कोचिंग करने वाले बाल और युवा क्रिकेटरों का कहना है कि विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना भारतीय टीम के लिए काफी सुखद है. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ काफी रन बनाएंगे और भारतीय टीम ही जीतेगी‌. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान टीम से हर मामले में श्रेष्ठ है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है और गेंदबाज भी काफी बेहतरीन फॉर्म में है. भुवनेश्वर कुमार गजब फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा पिछले मैच में जिस प्रकार सूर्य कुमार यादव ने पारी खेली है वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए जरूर चिंता का विषय है. हालांकि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि पाकिस्तान टीम में भी बाबर आजम और रिजवान जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में भी शादाब जैसे बेहतरीन स्पिनर है लेकिन भारतीय टीम के आगे यह सभी फीके पड़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details