महिलाओं को सशक्त बनाने बिहार भ्रमण पर निकली अर्पणा, 24वें दिन पहुंची गोपालगंज - ईटीवी भारत न्यूज
गोपालगंजः नालंदा जिले के मेघी गांव निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर प्रसाद की बेटी अर्पणा सिन्हा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पिछले 26 जून 2022 से पूरे बिहार के भ्रमण पर निकली हैं. साइकिल द्वारा अपने जिला नालंदा से निकलकर वो विभिन्न जिलों में होते हुए 24 वें दिन गोपालगंज पहुंची. इस दौरान महिला हेल्पलाइन और वन स्टेप की निदेशक नाजिया परवीन द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. दरअसल नालन्दा जिले के निवासी अर्पण के पिता की वर्ष 2013 में ब्रेन हैमरेज होने से मौत हो गई थी, मां गीता कुमारी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. एक भाई भोपाल में मेडिकल की तैयारी करता है. बेटी के द्वारा किये गए समाजिक कार्य को देखते हुए मां उसका भरपूर साथ देती हैं. अर्पणा ने बताया कि 18 दिन में अब तक वो 24 जिलों का भ्रमण कर चुकी हैं. समाज के लोगों से वो मिलकर एक ऐसा महौल तैयार करना चाहती हैं, जिससे वे अपने समाज की बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें.