बिहार

bihar

पटना में नौकरी दिलाने वाला दलाल गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Patna News: सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला शख्स गिरफ्तार, आर्मी इंटेलिजेंस और पटना पुलिस की कार्रवाई - दानापुर में फर्जी कर्नल

By

Published : Apr 1, 2023, 11:36 AM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर में फर्जी कर्नल (Fake Colonel in Danapur) बनकर सेना में नौकरी दिलाने का झासा देने वाला ठग गिरफ्तार हुआ है. आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और दानापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बस पडाव पर छापेमारी करते हुए दलाल को धर-दबोचा है. गिरफ्तार दलाल की पहचान रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र के रूप में की गई है. उसके पास से कई छात्रों के मैट्रिक, इंटर समेत अन्य कई मूल प्रमाण पत्र को जब्त किया गया है. इसे पूरे गिरोह का सरगना सोनू फिलहाल फरार चल रहा है. गिरफ्तार सेना दलालों के बारे में आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और पुलिस मिलकर जांच कर रही है. बता दें कि ये दलाल बाइक पर फर्जी तरीके से प्रेस लिखकर सेना के आसपास के इलाके में घूमते हैं. वहीं दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सेना में दलाली कर नौकरी दिलाने वाले फरार चल रहे गिरोह के सरगना रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details