बिहार

bihar

अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री.

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: अश्विनी चौबे ने कहा-'षड्यंत्र के तहत आनन्द मोहन को जेल में कराया गया था बन्द' - आनंद मोहन पर राजनीति तेज

By

Published : Apr 28, 2023, 2:51 PM IST

एक तरफ जहां बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद बिहार सरकार चौतरफा घिरते दिखाई दे रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओ में भी अब दो फाड़ हो गया है. जिला अतिथि गृह में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से जब मीडिया ने पूछा कि आनंद मोहन जेल से रिहा हो गए जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, जिस तरह नीतीश कुमार और ललन सिंह ने षड्यंत्र कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाया ठीक उसी तरह, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने षड्यंत्र करके उनको दोषी करार दिलवाकर उनका राजनैतिक कैरियर खराब कर दिया. जबकि इस हत्या में आनंद मोहन का नाम सीधे तौर पर नही जुड़ रहा था. और ना ही भिंड को उकसाने से उसके बाद भी उनकी जवानी जेल में बिता. मुझे न्यायालय के फैसले से कोई एतराज नही है. लेकिन पहले जेल में बंद करवया और जब पूरी जवानी जेल में बीत गई तो उनको राजनैतिक लाभ लेने के लिए रिहा कर दिया गया. जिसका कोई राजनैतिक लाभ उनको मिलने वाला नही है. उनके राजनीतिक कैरियर की हत्या करने वाले क्या उनका जवानी जो जेल में बिता उसका हिसाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details