Araria News: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने निकाला जुलूस, कहा- विरोधियों को परेशान कर रही सरकार
अररिया में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सदस्यों ने एक जुलूस निकाला. जुलूस रानीगंज बस स्टैंड से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए चांदनी चौक पहुंची. जहां एक सभा का रूप ले लिया. जुलूस के समर्थन में भाकपा माले के सदस्य भी शामिल थे. उनका कहना है कि जिस तरह से देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, यह एक बड़ा खतरा साबित होगा. मौके पर जनजागरण संगठन के आशीष रंजन ने बताया कि देश तानाशाही रवैये से चल रही है. उसी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है. उन्होंने बताया कि हमारे साथी को बेगूसराय में निराधार गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जहां भी लोकतंत्र विरोधी काम होगा, वहां हमारा विरोध प्रदर्शन होगा. आशीष रंजन ने कहा कि जो भी विरोधी हैं उनको सीबीआई ईडी के जरिये परेशान किया जा रहा है. उसी के विरोध में हमारा प्रदर्शन है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर उन्होंने इसे हिटलरशाही और साजिश कहा. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमेशा आवाज बुलंद करता रहा है और आंदोलन करता रहेगा.