बिहार

bihar

पटना में आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ETV Bharat / videos

Cricket Tournament in Patna: 5 से 18 मई तक ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 2 अंतरराष्ट्रीय टीम करेगी शिरकत

By

Published : May 4, 2023, 1:01 PM IST

पटना:बिहार में पहली बार एसपी स्पोर्ट्स कल्चर आर्गेनाईजेशन की ओर से ऊर्जा स्टेडियम और जगजीवन राम स्टेडियम में 15 मई से 18 मई तक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. बिहार में पहली बार 2 अंतरराष्ट्रीय टीम के अलावा 6 राज्यों की टीमें भाग लेगी. यह प्रतियोगिता लीग नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी तथा सभी मैच 25-25 ओवर की खेली जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट राहुल देव ने बताया कि बिहार के इतिहास में पहली बार ऑल इंडिया 17 क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. जिसमें 6 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और पहली बार दो इंटरनेशनल टीम भी आ रही है हमारे बिहार में जो बांग्लादेश और नेपाल की है. इसमें पंजाब दिल्ली महाराष्ट्र हैदराबाद बिहार की टीम रहेगी जिनके बीच मुकाबला होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो मैच ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा और दो मैच जगजीवन राम स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 दिन में चार मैच खिलाने का प्रोग्राम रखा गया है. 15 मई को खेल के उद्घाटन में बिहार के राज्यपाल भी शामिल हो सकते हैं साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और खेल मंत्री जितेंद्र प्रसाद यादव को भी निमंत्रण दिया गया है, उम्मीद है कि सभी लोग शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details